घरेलू गैस सिलेण्डरों का व्यवसायिक कार्यों में उपयोग किया तो खैर नहीं

LPG LPG Cylinder Rates, Quick Check for December Month
Spread the love

घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग पर हुई कार्रवाई
6 घरेलू गैस सिलेण्डर, 1 रिफिलिंग मशीन व कांटा जब्त

बीकानेर। घरेलू गैस सिलेण्डरों के व्यवसायिक कार्यों में दुरूपयोग की रोकथाम के लिए रसद विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही की गई। रसद विभाग की टीम द्वारा द्वारा चांैखूटी पूलिया, प्रताप बस्ती, बीकानेर में कार्यवाही की गई। जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि टीम को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि चौंखूटी पूलिया, प्रताप बस्ती क्षेत्र में वाहनों में घरेलू गैस के अवैध रिफिलिंग की जा रही है। सूचना पर टीम द्वारा पवन रामावत पुत्र गोरधनदास रामावत, निवासी वार्ड नम्बर 05, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, बीकानेर द्वारा कार्यवाही में चैंखूटी पूलिया, प्रताप बस्ती क्षेत्र स्थित किराए की दुकान में अवैध रिफिलिंग करते हुए पाया गया। मौके पर टीम द्वारा 06 घरेलू गैस सिलेण्डर, 01 रिफिलिंग मशीन, 01 इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त किए गए। रसद विभाग की टीम में बाट माप विज्ञान अधिकारी विनोद जुनेजा, प्रवर्तन निरीक्षक सहदेव कुमार, सुनील धायल शामिल थे। अवैध रिफिलिंग कार्य करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। जिला रसद अधिकारी महला ने बताया कि अवैध रिफिलिंग करने वाले व्यक्ति स्वयं के साथ ही अन्य व्यक्तियों के जीवन के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करते हैं इसलिए इनके विरूद्ध निरन्तर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply