पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना, बारिश के साथ ओले गिरने के आसार

Winter fog in these districts, including Bikaner, many cities in fog
Spread the love

बीकानेर। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके कारण उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम बदलने से एक बार फिर प्रदेश में ठंडक बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान कुछ इलाकों में ओलावृष्टी के भी आसार हैं। इनमें प्रदेश के अलवर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर समेत कुछ इलाकों में ओलावृष्टी भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कल उत्तरी भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके तहत हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, टोंक, अलवर, दौसा और करौली के कुछ भागों में मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर 4 फरवरी को भी नजर आ सकता है। इसके कारण जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के उत्तरी जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश में अब धीरे-धीरे मौसम में बदलाव नजर आ रहे हैं। हालांकि सुबह और शाम को ठंडक का अहसास बरकरार है। लेकिन दिन में तेज धूप अभी से चुभने लगी है। पारे में लगातार बढ़ोतरी का दौर जारी है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद इन परिस्थितियों में फिर से बदलाव की संभावना है। इससे सर्दी का असर फिर से बढऩे की संभावना है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply