ऐसा क्या हुआ कि अचानक कलक्टरी में बजने लगी शहनाईयां, देखे वीडियो

What happened that suddenly the clarinets started ringing, watch the video
Spread the love

सूरज पारीक
बीकानेर। अक्सर शादी-समारोह, रिटायरमेंट एवं अन्य आयोजनों में बजने वाली शहनाई व बैंड बाजा अचानक आज दोपहर कलक्टरी परिसर में बजते हुए दिखाई दिया। मौका था कोविडकाल के दौरान आर्थिक मंदी से जूझ रहे बैंड कलाकारों द्वारा जिला कलक्टरी में प्रदर्शन का। इस दौरान बीकानेर जिले के बैंड कलाकारों ने कलक्टरी में प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। बैंड कलाकार एसोसिएशन के अध्यक्ष शब्बीर अली ने बताया कि कोरोनाकाल के दौरान लम्बे समय से चल रहे लॉकडाउन में बैंड कलाकारों को आर्थिक रूप से खासा नुकसान हुआ है। सरकार की गाईडलाइन के मुताबिक शादी समारोह में बिना बैंड बाजे के ही विवाह सम्पन्न हो रहे है। जिससे हम सभी कलाकारों का कामकाज ठप हो गया है। ऐसे हालातों में बीकानेर जिले में बैंड कलाकारों को जीवन यापन करने में बेहद ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की ओर दिए जा रहे राहत राशि में बैंड कलाकारों को जोड़ते हुए सहयोग करें जिससे हम सभी कलाकारों के परिवार की बिगड़ी आर्थिक व्यवस्था फिर से पटरी पर लौट सके।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply