खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत जिले को गेहूं आवंटित

Spread the love

बीकानेर। खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत अगस्त माह के लिए जिले को 67220.56 क्विंटल गेहूं का आंवटन किया गया है। जिला कलक्टर (रसद) भगवती प्रसाद ने भारतीय खाद्य निगम बीकानेर से गेहूं का सम्पूर्ण उठाव 31 जुलाई तक सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं। गेहूं का वितरण अन्त्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल,  राशनकार्डधारियों तथा पीएचएच श्रेणी को निःशुल्क किया जाएगा। योजनान्तर्गत अन्त्योदय परिवारों को 35 किग्रा गेहूं प्रति राशन कार्ड तथा बीपीएल, स्टेट बीपीएल, पीएचएच अन्य श्रेणी के (खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत चयनित) राशन कार्डधारियों को 5 किग्रा प्रति व्यक्ति निःशुल्क वितरित किया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.