






बीकानेर। कोरोना वायरस से जंग में आमजन व कोरोना के बीच दीवार बनकर खड़े पुलिस प्रशासन का आज शहर के अंदरुनी क्षेत्र में अभिनंदन किया गया। जानकारी के अनुसार हाफीज फरमान अली के नेतृत्व में सीओ सिटी सुभाष शर्मा सहित अन्य थानाधिकारी व पुलिस के जवानों ने शहर के अंदरुनी क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला। इस दौरान लोगों ने पुलिसकर्मियों व मीडियाकर्मियों के स्वागत में पुष्प वर्षा करते हुए तालियां व थाली भी बजाई। पैदल मार्च जब ब्रह्मपुरी चौक में पहुंचा लोगों ने सड़क मार्ग पर कालीन बिछाई व रंगोलियां बनाकर हौसला अफजाई की।