


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवती के गर्भवती होने के बाद परिजनों को इसकी भनक लगी। इस पर युवती से पूछताछ करने पर असलियत का खुलासा हुआ। इस सबंधं में युवती के भाई ने नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी का आरोप है कि आडसर बास निवासी चेतनराम सुथार ने उसकी बहन के साथ जबरन दुष्कर्म किया जिससे वह गर्भवती हो गई। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच थानाधिकारी वेदपाल शिवराण कर रहे है।