आईस फैक्ट्री में जब पहुंची रेस्क्यू टीम, मचा हड़कम्प

When the rescue team reached the ice factory, there was a stir
Spread the love

बीकानेर। शहर के पूगल रोड स्थित एक आईस फैक्ट्री में जब किशोर न्याय बोर्ड बीकानेर एवं रेस्क्यू टीम ने धावा बोला तो एकबारगी हड़कम्प सा मच गया। हुआ यूं कि किशोर न्याय बोर्ड को सूचना मिली कि पूगल रोड़ एक फैक्ट्री में बच्चों से बालश्रम करवाया जा रहा है। इस पर किशोर न्याय बोर्ड बीकानेर एवं रेस्क्यू टीम ने पूगल रोड़ स्थित कपिल आईसफैक्ट्री में दबिश देकर मौके पर नाबालिग बाल श्रमिक काम कर रहे थे। टीम ने सभी का रेस्क्यू किया और फैक्ट्री मालिक महेश कुमार के खिलाफ बाल प्रतिशोध अधिनियम किशोर संरक्षण एवं देखरेख अधिनियम 2015 व 374 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करवाया है। यह मामला चैनाराम जिला समन्यवक चाईल्ड लाइन 1098 ने करवाया है। जिसकी जांच उप निरीक्षक पिंकी गंगवाल कर रही है।
बता दें कि किशोर न्याय बोर्ड बीकानेर एवं रेस्क्यू टीम को हाईवे स्थित होटलों व ढाबों में काम करने वाले नाबालिगों की ओर ध्यान दिए जाने की जरूरत है। जबकि यह टीम केवल औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले नाबालिगों को ही बाल श्रम से मुक्त करा रही है। जबकि हकीकत में इन फैक्ट्रियों से अधिक शहर व हाईवे स्थित ढाबों पर लोगों की झूठन साफ करने वाले नाबालिगों की संख्या इससे कहीं अधिक है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.