महिला ने शोर मचाया तो भाग छूटा आरोपी….

Two cases of rape were reported in Bikaner district
Spread the love

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में नींद ले रही महिला के साथ आधी रात को घर में घुसकर छेड़छाड कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना लिखमादेसर गांव के खेत की हैं। इस सम्बंध मे परिवादिया ने बताया कि 26 मई की रात्रि लगभग एक बजे वह अपने दो माह की बच्ची के साथ अपने खेत में सो रही थी। उसका पति काम से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान आरोपी हरलाल मेघवाल निवासी लिखमादेसर उसकी ढाणी में घुस आया और परिवादिया के साथ छेडछाड़ करने लगा। आरोपी ने इस दौरान कपड़े फाडऩे की कोशिश भी की। अचानक हुई इस घटना से महिला ने शोर-शराबा किया तो पास की ढाणी मे सो रहे उसके देवर और बहन दौड़कर आये तब तक आरोपी भाग गया। इस पर पुलिस श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Leave a Reply