


बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा कूलर की सफाई करते समय करंट लगने से मौत हो गई है। यह घटना सदर थाना क्षेत्र के अमरसिंह पुरा की है। सदर थाने के एएसआई तनेराव सिंह ने बताया कि बाबूलाल सोमवार शाम को कूलर की सफाई कर रहा था। इसी दौरान तार पर हाथ लग गया, अमरसिंहपुरा निवासी 42 वर्षीय बाबूलाल पुत्र रामकरण तंवर को करंट लगा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि बाबूलाल ने कूलर सफाई के दौरान ना तो प्लग निकाला और ना ही स्विच बंद किया था। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मृतक के भाई मुकेश ने मर्ग दर्ज करवाई है। मामले की जांच तनेराव सिंह को दी गई है।