मोटर ठीक करते समय सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की डिग्गी में डूबा सफाईकर्मी

While repairing the motor, the sweeper immersed in the diggi of the sewerage treatment plant
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ टाउन में घग्घर पुल के समीप सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की डिग्गी में मोटर ठीक करते समय सीवरेज गैस से बेहोश ठेका कर्मी को बचाने के लिए डिग्गी में उतरे नगर परिषद के एक सफाईकर्मी की डूबने से मौत हो गई। इसमें एक को डिग्गी में ही गिरने पर शोर सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने बाहर निकाल बचा लिया जिसे उपचार के लिए आईसीयू में भर्ती करवाया गया। खास बात है कि सीवरेज डिग्गी में गंदे पानी से गैस इतनी जहरीली थी कि हादसे की सूचना पाकर मौके पहुंची नगरपरिषद की सीएसआई प्रेमलता और एसआई जगदीश सिराव भी बेहोश हो गए जिनको उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। हालांकि प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। सुखदेव सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह वीरबंद ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा करण सिंह (24) नगर परिषद में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत था, जिसकी एसटीपी पर ड्यूटी थी। सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे ओएंडएम प्रभारी ठेकेदार सतपाल भांभू ने उसे फोन कर बताया कि एसटीपी की डिग्गी में लगी मोटर खराब हो गई, जिसे ठेका कर्मी हरीश शर्मा निवासी सूरतगढ़ ठीक करने के लिए एसटीपी में गंदे पानी की डिग्गी में उतरा था। इस बीच गंदे पानी की गैस से दम घुटने से हरीश चक्कर खाकर वहीं गिर गया जबकि बाहर खड़े सतपाल ने शोर मचा दिया। सहायता के लिए उसका बेटा करण सिंह सीढ़ी से गंदे पानी की डिग्गी में उतरा तो वह भी बेहोश होकर वहीं गिर गया। श्रमिकों ने हरीश को बाहर निकाल लिया तभी मोटर चालू होने से डिग्गी में पानी भरने लगा और प्रवाह तेज होने से करण सिंह की डूबने से मौत हो गई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.