माह सितम्बर के लिए साबुत चना का आवंटन

Whole gram allocation for the month of September
Spread the love

बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत सितम्बर माह में जिले के अन्त्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल राशन कार्डधारियों को एवं पीएचएच श्रेणी को साबुत चना का आवंटन किया गया। जिला कलक्टर (रसद) नमित मेहता ने बताया कि जिले को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत कुल 2732.27 क्विण्टल साबुत चना का आवंटन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर नगरनिगम क्षेत्र के 45691 एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को 455.27 क्विण्टल चना, तहसील बीकानेर(ग्रामीण)(देशनोक नगर पालिका सहित) 36011 एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को 358.50 क्विण्टल चना आवंटित किया जायेगा। मेहता ने बताया कि तहसील कोलायत में 33495 एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को 336 क्विण्टल, तहसील लूणकरणसर में 28613 एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को 287 क्विण्टल, तहसील नोखा (नगर पालिका क्षेत्र सहित) में 62645 एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को 626.50 क्विण्टल, तहसील श्रीडूंगरगढ (नगर पालिका क्षेत्र सहित) में ़30895 एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को 311.50 क्विण्टल, तहसील पूगल में 9956 एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को 99.50 क्विण्टल, तहसील खाजूवाला में 14722 एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को 145.50 क्विण्टल, तहसील छत्तरग? में 11199 एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को 112.50 क्विण्टल चना आवंटित किया जायेगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply