






बीकानेर। बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के इन्टर्न डॉक्टर जो पिछले दो-तीन महीनों से अपनी जान की बाजी लगाकर सेवा में जुटे हुए है। सरकार द्वारा इन्हें नजरअंदाज करने पर आज सरकार का ध्यान आकर्षित कराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए डॉक्टर्स द्वारा प्रदर्शन किया। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के इंटर डॉक्टर गजानन्द कुड़ी ने बताया कि पिछले 1 महीने से विभिन्न माध्यमों के द्वारा सरकार इंटर्न स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि इंटर डॉक्टर अपनी जान की बाजी लगाकर सेवा में जुटे हैं लेकिन यह दुख की बात है कि उनको स्टाइपेंड के नाम पर महज 233 प्रति दिन मिलते हैं जिससे वह अपना प्रतिदिना खर्चा भी वहन नहीं कर पाते और यह बड़ी दुख की बात है कि पूरे देश में सबसे कम स्टाइपेंड राजस्थान में ही है।