


बीकानेर। खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला के साथ उसके जेठ व चाचा ससुर द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। यह मामला खाजूवाला के चक 12 केवाईडी का है। इसको लेकर खाजूवाला थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादिया का आरोप है कि उसके साथ जेठ गिरधारी व चाचा ससुर गोपीराम, अजय कुमार ने एक कमरे में बंदकर सामूहिक दुष्कर्म किया। वहीं कई दिनों तक कमरे में बंद रखा गया। इस काम में सास गोरा देवी ने आरोपियों का सहयोग दिया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच खाजूवाला वृताधिकारी कर रहे है।