






बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ घर में घुसकर उसकी पत्नी, ससुर और ६-७ लोगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शकील अहमद पुत्र मकबूल अहमद ने मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि सोमवार दोपहर को पत्नी सोफिया, ससुर सलीम, आदिल, बण्टी, सत्तार, सिकन्दर, साजिद, झीनू व ६-७ अन्य खान कॉलोनी स्थित मेरे घर में आये और अचानक मेरे व परिवार के साथ मारपीट करने लगे। जिससे मेरे व परिवार के काफी चोटे आई है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।