


बीकानेर। बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र में एक रोचक मामला सामने आया है। जहां पत्नी, सास व साले ने मिलकर एक जने की पिटाई कर डाली। हालांकि मामला दो अप्रैल का बताया जा रहा है। चूंकि मामला अब दर्ज हुआ है। इसलिए हम इस मामले की बात कर रहे है। पीडि़त ने थाने में उपस्थित होकर इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मारपीट की वजह आपसी अनबन बताई जा रही है। गेमना पीर रोड स्थित शांति रेजीडेंसी निवासी अवि स्वामी ने पुलिस को बताया कि उसकी अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लकर अनबन हो गई। आरोप है कि उसकी पत्नी प्रिया ने अपनी मां संतोष व भाई विमल स्वामी के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि उसको लात-घुसों से इतना पीटा कि उसको चोटें आई है।