पत्नी-प्रेमी के साथ रहने लगी लिवइन में, पति को किया टॉर्चर, पति ने करंट लगाकर की आत्महत्या

Wife started living with lover, husband tortured, husband committed suicide by electrocuting
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर संभाग के लूनकरणसर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पत्नी व उसके प्रेमी ने मिलकर पति को टॉर्चर किया जिससे आहत होकर उसने जान दे दी। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के भाई हनुमानगढ़ जिले के नोहर थाना क्षेत्र भगवान गांव निवासी धनराज बावरी पुत्र आदराम ने लूणकरनसर थाने में दी है। मामले की जांच कर रहे लूणकरनसर वृत्ताधिकारी नोपाराम भाकर ने बताया कि मृतक कालूराम बावरी है। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि कालूराम के खिलाफ उसकी पत्नी राणी भाटी (बावरी) ने दहेज का मुकदमा दर्ज करवा दिया तथा अपने साथी कुबिया गांव निवासी सुभाष जाट (कस्वां) के साथ लिव इन में रहने लगी। आरोप है कि राणी भाटी व उसके साथी सुभाष जाट ने कालूराम को मानसिक रूप से इतना तंग, परेशान व टॉर्चर किया कि उसने कल दोपहर को ट्रांसफार्मर के तार को हाथ से पकड़ लिया जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.