


बीकानेर। नोखा गंाव मेें बीती रात एक युवक ने फांसी लगातार आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार नोखा गांव के ताराचंद मेघवाल ने बीती रात को अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर झूल गया। सूचना मिलने पर सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और ताराचंद को बागड़ी हॉस्पिटल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्ट मार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक की शादी 6 अप्रैल को ही रोड़ा में हुई थी। मृतक की पत्नी अपने पीहर गई हुई थी।