प्रदेश में हवाओं का रुख बदला, अब बढ़ेगी सर्दी

Winds change in the state, now winter will increase
Spread the love

बीकानेर। मरुधरा में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होते ही अधिकांश हिस्सों में पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में सर्दी के तेवर और तीखे होने की संभावना है। कुछ इलाकों में कोहरा छाया रह सकता है। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के साथ ही उत्तरी हवाओं का दौर शुरू हो गया है। इसके कारण से सर्दी के तेवर तीखे होने शुरू हो गए हैं। बीकानेर, पिलानी, सीकर, चूरू और श्रीगंगानगर समेत कई इलाकों के तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। इन इलाकों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया है। एकाएक बढ़ी सर्दी के कारण लोगों को गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में हवाओं का रुख बदल गया है। अब मरुधरा में उत्तरी हवाएं चल रही हैं। इसके कारण पारे में लगातार गिरावट हो रही है। आने वाले कुछ दिनों में पारे में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार सर्दी के तेवर अब धीरे-धीरे और तीखे होने वाले हैं। हालांकि इस बार आधा दिसंबर बीत जाने के बावजूद भी सर्दी में जो तल्खी आनी चाहिये थी वह अभी नहीं आ पाई है। लेकिन अब जल्द ही इसमें बदलाव देखने का मिलेगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply