


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। जिले के गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा गश्त के दौरान निकली पुलिस जीप को टक्कर मारकर पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करने का मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में एएसआई भवानीदान चारण ने अमित चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह घटना गत 25 जुलाई को दोपहर 3 बजे की है। रिपोर्ट के अनुसार बताया है कि आरोपी अमित चौधरी ने कोचर सर्किल के पास अपनी गेटवे गाड़ी को तेज चलाकर जान से मारने की नियत से पुलिस की सरकारी गाड़ी को टक्कर मारी व आगे की तरफ रोककर झगड़ा करने लगा। आरोपी ने राजकार्य में बाधा डाली। इस पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच थानाधिकारी महावीर प्रसाद कर रहे है।