जमीन पर कब्जा करने की नियत से ट्रेक्टर लेकर घुसे खेत

Spread the love

बीकानेर। ट्रेक्टर लेकर खेत में घुसने, एक बुजुर्ग महिला से बदतमीजी करने, खेत पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए आधा दर्जन से अधिक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। गांव बाडेला निवासी प्रभुराम पुत्र मोहनराम जाट ने अपनी माँ 60 वर्षीय पुनीदेवी के साथ थाने पहुंच कर इसी गांव के भंवराराम, केशुराम, भागूराम पुत्र शिवकरण तथा शिवलाल, ओमप्रकाश पुत्र भंवराराम, बरजांगसर निवासी रामेश्वरलाल पुत्र भारूनाथ सिद्ध, ढूंढेरू निवासी भैराराम के जवाई के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि हमारे पैतृक खातेदारी के खेत पर कब्जा करने के लिए आरोपी 30 मई को सुबह 4 बजे ट्रेक्टर लेकर खेत में घुस गए और तार पट्टियां तोड़ दी। मना करने पर आरोपियों ने ट्रेक्टर पीछे दौड़ाया तो परिवादी ने भाग कर खेजड़ी के पीछे छिपकर जान बचाई। जब मेरी माँ आई तो उनकी बेइज्जती की और मां के गले से सोने का फुलड़ा व कंठी छीन लिए। आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। बता देवें इसी मामले में शुक्रवार को भी मामला दर्ज हुआ और ये दूसरा परस्पर मामला दर्ज हुआ है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.