


बीकानेर। प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन कर वापस लौट रहे भाई-बहन की सडक़ हादसे में मौत हो गई। यह सडक़ हादसा श्रीगंगानगर से तकरीबन पन्द्रह किलोमीटर दूर महियांवाली गांव के नजदीक हुआ। दरअसल, सडक़ हादसा सोमवार का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक मनफूलवाला गांव निवासी मोहन कुमार (32) व उसकी बहन पूजा (26) किसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए पूजा का आवेदन करने के लिए श्रीगंगानगर आए थे। दिनभर भाई बहन ऑनलाइन आवेदन की फोरमलर्टी में लगे रहे। शाम को ये दोनों आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर वापस अपने घर लौट रहे थे। लौटते वक्त महियांवाली गांव के नजदीक लोक परिवहन की बस ने इन दोनों को टक्कर मार दी। हादसे इतना भीषण था कि टक्कर लगने से इन दोनों भाई-बहन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।