


बीकानेर। ग्रुप ऑफ भगत सिंह की बीकानेर शाखा द्वारा आज भगत सिंह जी की 117वीं जयंती विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रतिभा सम्मान आयोजित कर शानदार तरीके से मनाई। ग्रुप के मीडिया प्रभारी डूंगरगढ़ उपाध्याय ने बताया कि आज का संपूर्ण कार्यक्रम ग्रुप अध्यक्ष नवलगिरी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। ग्रुप अध्यक्ष ने कार्यक्रम संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि आज का कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया गया जिसमें प्रथम कार्यक्रम जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में लगी भगत सिंह जी की प्रतिमा पर ग्रुप के कार्यकारी सदस्यों द्वारा पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि देकर प्रारंभ किया गया l इस अवसर पर मुख्य रूप से जहां एक और व्यास कॉलोनी के पार्षद संजय गुप्ता तथा अखिलेश प्रताप सिंह उपस्थित थे वही ग्रुप के सदस्य भी उपस्थित थे द्वितीय चरण का कार्यक्रम मुरलीधर व्यास नगर रोड स्थित नत्थूसर बास में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम मनाया गया l
ग्रुप के कोषाध्यक्ष संदीप सिंह जानकारी देते हुए बताया कि आज का कार्यक्रम मुख्य रूप से बीकानेर वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी, गुरुदेव जय शंकर जी, उप महापौर राजेंद्र जी तंवर, मरू नायक मंदिर पीठाधीश पंडित भाई श्री जी, वार्ड नं 22 के पार्षद प्रतीक स्वामी व हास्य कॉमेडी कलाकार मुकेश सोनी के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
ग्रुप के सचिव रवि देवड़ा ने बताया कि द्वितीय चरण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ग्रुप के सांस्कृतिक प्रभारी नंदकिशोर गहलोत के नेतृत्व में शानदार स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति देकर मनाया गया l इस अवसर पर श्याम जी बीकानेरी, सत्यनारायण सांखला, महेश वर्मा तथा मुकेश चंदन ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जिससे वहां का पूरा वातावरण देशभक्तिमय हो गया।
ग्रुप के महासचिव पवन कुमार राठी ने कार्यक्रम संबंधी अधिक विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज के कार्यक्रम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 101 प्रतिभाओं का उनके द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य जिसमें मुख्य रूप से शिक्षा,चिकित्सा,साहित्य, पर्यावरण,खेलकूद,धार्मिक , रक्तदान ,योग तथा सामाजिक क्षेत्र में किए जाने पर उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से भगत सिंह जी की फोटो लगी फ्रेम भेंट की गई। इस अवसर पर राजसमंद से पधारे ग्रुप ऑफ़ भगत सिंह कार्यकारिणी के सदस्य भरत कुमार राजपुरोहित द्वारा शानदार स्वरचित कविता प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को भाव विभोर कर दिया। आज के संपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का सफल संचालन संयुक्त रूप से ग्रुप कार्यकारिणी सदस्य नंदकिशोर गहलोत तथा पवन कुमार राठी ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में जहां एक और ग्रुप ऑफ भगत सिंह के सभी सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की वहीं वर्तमान में ऐसे कार्यक्रम आयोजन करने पर ग्रुप की टीम का धन्यवाद किया।
ग्रुप के अध्यक्ष नवल गिरी द्वारा जहां एक और कार्यक्रम के प्रारंभ में आए हुए सभी अतिथियों का साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा अपने संबोधन में अतिथियों का शब्दों से सम्मान करते हुए वर्ष 2025 तक अपने मोहल्ले को ग्रुप के सहयोग से नशा मुक्ति करने का संकल्प लिया गया। ग्रुप कार्यकारिणी के सक्रिय सदस्य शंकर सुथार ने दी जानकारी में बताया कि देर रात तक चले इस कार्यक्रम में आज भगत सिंह जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं में कार्यकारिणी सदस्यों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ वही ग्रुप के अन्य सदस्यों तथा मौहल्लेवासियों का भी पूरा हमेशा की तरह सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में ग्रुप के सांस्कृतिक प्रभारी नंदकिशोर गहलोत व ग्रुप के अध्यक्ष नवल गिरी ने संयुक्त रूप से आगंतुक अतिथियों, टीम के सदस्यों तथा मौहल्लेवासियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।