


बीकानेर। किशोर न्याय बोर्ड बीकानेर के सदस्य अरविंद सिंह सेंगर और किरण गौड़ द्वारा राजकीय बालिका गृह बीकानेर का औचक निरीक्षण किया गया। बालिकाओं को उनकी किसी प्रकार की समस्या के बारे में पूछा गया तो सभी ने कहा कि हमें किसी प्रकार की समस्या नहीं है हमारा यहां पूरा ध्यान रखा जाता है। इसी दौरान तीन बालिकाओं ने बताया कि हमने परीक्षा उत्तीर्ण की है तो जे.जे.बी. सदस्यों द्वारा उनको बधाई दी गई एवं आगे उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया। सदस्यों द्वारा सामाजिक एवं संस्कारों के बारे में बताया गया राजकीय बालिका गृह की सभी व्यवस्था सही पाई गई समस्त स्टाफ एवं बालिकाओं को होली की शुभकामनाएं दी।