


बीकानेर, 1 जुलाई: बीकानेर शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और अब चोर बेखौफ होकर दिनदहाड़े भी वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है और शहर की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
कोचरों के चौक में बड़ी सेंधमारी, चोर ले उड़े 5 किलो चांदी और सोने के आभूषण
ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के कोचरों के चौक का है, जहां चोरों ने नवरत्न कोचर के बंद मकान को निशाना बनाया। मकान मालिक पिछले एक सप्ताह से बाहर गए हुए थे और इसी दौरान चोरों ने पीछे से मकान में घुसकर करीब पांच किलो चांदी और सोने के जेवरात चुरा लिए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
बाइक चोर भी सक्रिय, सार्वजनिक स्थलों से गायब हो रहीं गाड़ियां
चोरी की घटनाएं केवल घरों तक सीमित नहीं हैं। अब बाइक चोर भी खुलेआम शहर में सक्रिय हो गए हैं। सार्वजनिक स्थलों, बाजारों और घरों के बाहर खड़ी दोपहिया गाड़ियां दिनदहाड़े गायब हो रही हैं। पीड़ितों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद पुलिस की कार्रवाई सिर्फ औपचारिकता तक सीमित रह गई है।
बेरोजगारी भी बन रही अपराध का कारण
स्थानीय नागरिकों और विशेषज्ञों का मानना है कि बढ़ती बेरोजगारी इन चोरियों का एक बड़ा कारण है। रोजगार के अवसरों की कमी और आर्थिक तंगी ने कई युवाओं को अपराध की राह पर डाल दिया है। यह सामाजिक असंतुलन अब शहर की सुरक्षा को भी खतरे में डाल रहा है।