बीकानेर संभाग में भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, दो पायलट शहीद

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू ज़िले में बुधवार दोपहर भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें विमान के दोनों पायलट शहीद हो गए। यह हादसा दोपहर करीब 12:40 बजे राजलदेसर थाना क्षेत्र के भाणूदा गांव में हुआ। वायुसेना ने हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तकनीकी खराबी के चलते पायलट विमान से इजेक्ट नहीं कर पाए, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले आसमान में जोरदार गड़गड़ाहट सुनाई दी, उसके बाद धमाके की आवाज आई। जब लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तो इलाके में विमान का मलबा फैला हुआ था और शव बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में मिले। बताया जा रहा है कि टू-सीटर यह फाइटर जेट श्रीगंगानगर के पास स्थित सूरतगढ़ एयरबेस से प्रशिक्षण उड़ान पर था। पिछले 5 महीनों में यह देश में तीसरा जगुआर विमान हादसा है, जिसने विमान की तकनीकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटनास्थल पर सेना की टीमें तैनात हैं और एक हेलिकॉप्टर को सड़क पर लैंड कराकर राहत और जांच अभियान तेज़ किया गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.