श्री प्रीति क्लब परिवार मनाएगा गवरजा गीतमाला का कार्यक्रम

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर माहेश्वरी समाज की पारिवारिक संस्था श्री प्रीति क्लब द्वारा विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी 6 अप्रैल 2024 वार शनिवार को स्थानीय माहेश्वरी सदन,जसुसर गेट के बाहर देवी सिंह भाटी के मकान के सामने अपना वार्षिक उत्सव–गवरजा गीतमाला कार्यक्रम का आयोजन करेगा!
प्रेस नोट जारी करते हुए समाज के मीडिया प्रभारी पवन राठी ने बताया कि आज कार्यक्रम संबंधी सभी व्यवस्थाओं एवं कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु एक बैठक स्थानीय जीडी सेल्स कॉरपोरेशन में रखी गई! आज की बैठक की अध्यक्षता प्रीति क्लब के अध्यक्ष नारायण दास दम्माणी ने की! अध्यक्ष दम्माणी ने बताया कि कार्यक्रम संबंधी सभी तैयारियां कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा पूर्ण कर ली गई है तथा कार्यक्रम में अधिक से अधिक माहेश्वरी बंधुओं की उपस्थिति के लिए जहां एक और सोशल मीडिया के माध्यम से आमंत्रित किया जा रहे हैं वहीं व्यक्तिगत रूप से भी संपर्क कर गणमान्य समाज बंधुओ को निमंत्रण दिया जा रहा है!
क्लब उपाध्यक्ष कामिनी कल्याणी ने कार्यक्रम संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 6 अप्रैल शनिवार को 6:30 बजे मां गवरजाकी पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ होगा वही तत्पश्चात माहेश्वरी समाज के गायक कलाकारों एवं माहेश्वरी समाज की महिलाओं द्वारा अलग-अलग ग्रुप में मां गवरजा की गीतों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी!
कार्यक्रम संयोजक नारायण बिहानी एवं शशी कोठारी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम से पूर्व सभी पुरुषों एवं महिलाओं ने अपने गीतों का पूर्व अभ्यास भी कर लिया है!
क्लब के कोषाध्यक्ष सुशील करनानी ने बताया कि आज की बैठक में मुख्य रूप से नारायण दम्माणी, कामिनी कल्याणी, नारायण बिहानी, नारायण डागा, शशी कोठारी, घनश्याम कल्याणी, राजू टावरी तथा पवन राठी आदि उपस्थित थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.