


बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में एक महिला पर उसकी बहु ने सरसो का गर्म तेल उडेलने का मामला सामने आया है।इस संबंध में खान कॉलोनी निवासी परिवादी मोहम्मद लतीफ पुत्र कादीर ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उनकी मां हिदायत बानो को जान से मारने की नियत से उस पर सरसो का गर्म तेल उडेल दिया। इससे उनकी मां झुलस गई, उनका पीबीएम में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।