


बीकानेर। देशनोक थाना क्षेत्र में एक महिला को शख्स द्वारा वीडियो कॉल कर अश्लील हरकते करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता ने नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादिया का आरोप है कि बरसिंहसर निवासी मूलाराम उसके सामने अश्लील हरकते करता है और मोबाइल से वीडियो कॉल प्राईवेट पार्ट दिखाता था। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच एएसआई रणजीत सिंह कर रहे है।