सोना दुगुना करने के नाम पर महिला को ठगा

Woman cheated in the name of doubling gold
Spread the love

बीकानेर। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा महिला को सोने दुगुना होने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता ने युवक के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। कोतवाली एसएचओ नवनीत सिंह के मुताबिक मोहल्ला भिश्तिायान निवासी ताहिर खानम ने रिपोर्ट में बताया कि 20 अगस्त को वह रामदेव कटला गई थी वहां एक युवक ने खुद को अजमेर से आना बताया उसने बातों में फंसा लिया और पांच सौ रुपये का नोट निकाल कर दिया। आरोपी ने कहा गले की सोने की चेन इसमें डालकर ले जाओं और घर पर खोलना ऐसा करने पर घर में पड़ा सोना दुगुना हो जाएगा। आरोपी युवक के झांसे में आकर उसे सोने की लॉकेट वाली चेन दे दी। घर जाकर पांच सौ का नोट खोलकर देखा तो सोने की चेन गायब थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.