


बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र स्थित श्रीगंगानगर हाईवे रोड पर सडक़ पार करते समय टैक्सी की चपेट में आ जाने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर रोड पर आईजीएनपी कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय चन्दा देवी पत्नी अशोक कुमार किसी काम के चलते जा रही थी कि अचानक सडक़ पार करते हुए एक टैक्सी की चपेट में आ गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।