


बीकानेर। बीकानेर के आरोग्मय अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। जिसके चलते इलाज में लापरवाही का आरोप चिकित्सकों पर लगा है। कोर्ट के आदेश पर कोटगेट पुलिस थाने में आरोपी चिकित्सकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला फरवरी का है। जानकारी के अनुसार रानी बाजार क्षेत्र निवासी दिनेश भार्गव का कहना है कि उसकी पत्नी सुमन के पेट में पथरी हो गई थी। जिस पर उसे आरोग्यम अस्पताल दिखाया गया। यहां उसका इलाज चला मगर चिकित्सकों ने इलाज अच्छे से नहीं किया। उसकी पत्नी के इलाज में भारी लापरवाही बरती गई। इसी वजह से उसकी पत्नी की मौत हो गई। भार्गव ने डॉक्टर अनीश भाटी व डॉ. विजय पीती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।