


बीकानेर। जिले के जसरासर थाना क्षेत्र में कल एक सडक़ हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी उपचार के दौरान आज मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामी देवी पत्नी सुंदनलाल खेत में काम कर बाइक से घर जा रही थी। जसरासर व झाड़ेली के बीच बाइक के सामने पशु आ गया। जिसे बचाने के लिए बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे रामी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।