


बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में घर में घुसकर चाकू की नोक पर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने व मंगलसूत्र छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर परिवादिया ने नामजद आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया का आरोप है कि उसका पति अपने दो दोस्तों के साथ उसके घर आया और चाकू की नोक पर उन तीनों ने दुष्कर्म किया। इसी दौरान आरोपियों ने जाते हुए पीडि़ता का मंगलसूत्र व पर्स में पड़े तीन हजार रुपये भी ले गए। जानकारी में रहे कि पीडि़ता अपने पति से अलग रह रही है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच सीओ पवन भदौरिया कर रहे है।