






बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सीआई सत्यनारायण गोदारा से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता का आरोप है कि 6 मई की रात को मोमासर निवासी बाबुलाल पुत्र मालाराम जो कि उसकी ढाणी में घुस आया और डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाचं शुरू कर दी है।