


बीकानेर। बीकानेर जिले के नोखा तहसील के जसरासर गांव के सरपंच को फेसबुक पर अनजान महिला से दोस्ती करना भारी पड़ गया। महिला ने सरपंच से पहले ढाई लाख रुपए लिए फिर रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ५० लाख रुपए की डिमांड रखी। इस पर सरपंच रामनिवास जाट ने महिला के खिलाफ जसरासर थाने में मामला दर्ज कराया। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच महिला को गिरफ्तार कर लिया। 9 मार्च को रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जांच में पाया गया कि परिवादी से ब्लैकमेल कर 50 लाख रूपए की मांग की गई। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई। सरपंच और महिला के बीच 10 लाख रुपए देने की बात तय हुई। सरपंच महिला के बताए अनुसार रुपए लेकर रुपए लेकर पहुंचा। इस दौरान पुलिस ने ऋतु चौधरी (25) साल निवासी बेनीसर पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ को 10 लाख रुपए के साथ गुरुवार रात को गिरफ्तार किया। बीती रात ही उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त कर लिया गया। दो दिन के रिमांड के दौरान और भी खुलासे हो सकते हैं। आरोपी महिला की पहचान बेणीसर (श्रीडूंगरगढ़) हाल जयनारायण व्यास कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय रेंवती उर्फ रितू चौधरी के रूप में हुई है।
कार्रवाई में ये टीम रही शामिल
देशनोक थानाधिकारी संजय सिंह, एएसआई रामवतार, कांस्टेबल सतीश कुमार, महिला कांस्टेबल सुनीता, कांस्टेबल ओमप्रकाश, कांस्टेबल चालक प्रेमाराम, कांस्टेबल राहुल, कांस्टेबल कैलाश व महिला कांस्टेबल कांता।