


बीकानेर। बीकानेर की आरसीपी कॉलोनी में बीती रात एक महिला का शव मिला है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम अब छानबीन में जुट गई है। मृतका की पहचान साले की होली किराडूओं की गली निवासी लक्ष्मी पुरोहित के रूप में हुई है। जिसकी नुकीले हथियार से वार कर हत्या की गई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक तेजस्वी गौतम जल्द ही खुलासा करेंगी। दरअसल, देर रात करीब साढ़े बारह बजे पुलिस को सूचना दी गई थी कि एक महिला का शव कॉलोनी में पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का गला कटा हुआ था और मुंह पूरी तरह खून से सना हुआ था। मौके पर असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत के साथ लक्ष्मण सिंह राजपूत, कैलाश चौधरी, विकास सोनी, सोयेब और ताहिर पहुंच गए। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट किया गया। जहां मंगलवार को शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या करने के बाद उसका शव आरसीपी कॉलोनी में फेंक दिया गया है। पुलिस कॉलोनी में रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।