


बीकानेर। शहर के लाइन पुलिस क्षेत्र स्थित जलदाय विभाग कार्यालय में क्षेत्र की महिलाओं व पुरुषों ने पेयजल किल्लत समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने मटकियां फोड़कर रोष जताते हुए सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि लाइन पुलिस क्षेत्र स्थित वाल्मीकि बस्ती में पिछले कुछ समय से पानी की समस्या को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इस बस्ती के चहुंओर बसी बस्तियों में पानी की कोई समस्या नहीं है। जलदाय विभाग द्वारा वाल्मीकि बस्ती के निवासियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने बताय कि जब तक हमारी समस्या का निवारण नहीं किया जाएगा जब तक धरना जारी रहेगा।