ट्रक से सामान उतारते समय मजदूर की मौत

Worker dies while unloading goods from truck
Spread the love

बीकानेर। छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में एक मजदूर की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई है। इस संबंध में मृतक के भाई गांव छोटी पीएस रमाला जिला बागपत उत्तर प्रदेश निवासी इंतजार अली पुत्र मरुद्दीन ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी का कहना है कि उसका भाई जावेद व आबिद 465 आरडी पर तकिया फाइबर में दिहाड़ी मजदूरी करते है। कल यानी 25 जून को दामोलाई 465 आरडी पर दोपहर को ट्रक से सामान नीचे उतार रहे थे तथा ट्रक चालक को ट्रक चालने से मना किया हुआ था। इसके बावजूद ट्रक चालक ने गफलत व लापरवाही से ट्रक को पीछे की ओर चलाया। जिसकी चपेट में आने से उसके भाई जावेद की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply