


बीकानेर। बीकानेर जिले के बज्जू के गिराजसर गांव में मकान निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर के गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक बज्जू के गिराजसर गांव में एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। इस मकान में गिराजसर निवासी 50 वर्षीय पूनमचंद पुत्र रामकिशन नाई मजदूरी कर रहा था। अचानक चक्कर आने से वह नीचे गिर गया। इस दौरान उसे बज्जू सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक के भाई करणाराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है।