राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये कुश्ती खिलाडिय़ों का होगा चयन

Wrestling players will be selected for state level competition
Spread the love

बीकानेर। जिला कुश्ती संघम के द्वारा 27 फरवरी को प्रतियोगिता के आधार पर सब जूनियर, जूनियर पुरुष व महिला पहलवानों का चयन पटेल बाल विहार व्यामशाला पटेल नगर में 1 बजे किया जाएगा। कुश्ती संगम के सचिव जगन पूनियां ने बताया कि पहलवानों को अपना आधार कार्ड,पासपोर्ट एवं जन्म प्रमाण-पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा अन्यथा कुश्ती प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेगें। संगम के अध्यक्ष कमल कल्ला ने बताया कि निष्पक्ष चयन के लिए खेल अधिकारी व निर्णायक समिति के सामने सब जूनियर में भाग लेने वाले पहलवान की आयु 2005 व 2006 में जन्म होना चाहिए। जूनियर में भाग लेने वाले पहलवान की आयु 2002, 2003 व 2004 में जन्मे खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। निर्णायक मंडल में सहीराम,लक्ष्मण सारस्वत, महावीर कुमार सहदेव एवं राम प्रसाद होंगे। इस प्रतियोगिता में चयन होने वाले खिलाड़ी 4 मार्च से 6 मार्च 2022 को राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता झुंझुनू मैं भाग ले सकेंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.