


बीकानेर। छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में रोही में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर पीडि़त ने नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। थानाधिकारी रतनलाल ने बताया कि पीडि़त का आरोप है कि वह खेत में गेहूं की कटाई के लिए जाती थी। जहां आरोपी चक 03 केएम निवासी आसाराम बावरी भी आता था और उसको गंदे-गंदे इशारे करता था। उसने बताया कि 11 जून को सवेरे वह बकरियां चराने के लिए रोही में गई थी। जहां पहुंच आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करवाया जा रहा है। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएंगी।