


बीकानेर, 10 जुलाई 2025। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में स्थित हांसी स्टेशन अब जल्द ही एक नया और भव्य रूप लेगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्य की शुरुआत हो चुकी है और अब तक लगभग 15% कार्य पूर्ण हो चुका है। इस परियोजना पर ₹16.11 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं, जिसमें स्टेशन का सौंदर्यीकरण, यात्री सुविधाओं का विस्तार और स्थानीय कला-संस्कृति का समावेश शामिल है। स्टेशन को एक हेरिटेज लुक दिया जा रहा है, जहां प्रवेश द्वार पर पारंपरिक पेंटिंग्स से सजावट की जाएगी।
पुनर्विकास के प्रमुख बिंदु:
स्टेशन भवन का आधुनिकीकरण एवं façade सुधार, अलग-अलग प्रवेश और निकास मार्ग, दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए पृथक पार्किंग, बाउंड्री वॉल और सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण, नए टॉयलेट ब्लॉक्स, रिटायरिंग रूम और बुकिंग कार्यालय में सुधार, एलईडी लाइटिंग और दीवारों पर स्थानीय कला आधारित आर्टवर्क, दिव्यांगजनों के लिए उपयुक्त साइनेज।
तकनीकी उन्नयन:
आधुनिक यात्री सूचना प्रणाली, कोच गाइडेंस, मल्टीलाइन/सिंगललाइन डिस्प्ले बोर्ड, जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक और बड़े एलईडी स्क्रीन्स, 12 मीटर चौड़ा पैदल पुल (₹5.36 करोड़ की लागत से), हरित ऊर्जा हेतु सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना।
स्थानीय विकास को मिलेगा बल:
पुनर्विकास से यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी, आवागमन सुगम होगा, वहीं स्थानीय कारीगरों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही, पर्यटन और क्षेत्रीय हस्तशिल्प को भी नया प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे हांसी का सामाजिक और आर्थिक विकास होगा। बीकानेर मंडल के अंतर्गत कुल 22 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, जिसमें हांसी स्टेशन एक महत्वपूर्ण कड़ी है।