


बीकानेर। पहली शादी के तलाक के बिना ही दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में विश्वकर्मा गेट के अंदर रहने वाले देवकिशन पुत्र लक्ष्मण भाटी ने अपनी पत्नी व 1 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 19 जनवरी 2025 की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी शादी वर्ष 2014 में हुई। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित उसकी पत्नी ने उसे बिना तलाब दिए ही दूसरे आरोपित से शादी कर ली। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने घर से जाते समय एक स्कूटी, सोने, चांदी के गहने व नकदी रूपए भी ले गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।