यशपाल गहलोत को मिल रहा अपार जनसमर्थन, जगह-जगह किया भव्य स्वागत

Yashpal Gehlot is getting immense public support, grand welcome at many places
Spread the love

बीकानेर। शुक्रवार को विधानसभा पूर्व क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल गहलोत अपने समर्थकों के साथ जैसे ही रथखाना पहुंचे तो देखा एक महिला बोरियां सही करने का काम करती दिखाई दी। जहां उन्होंने नीचे बैठकर उन्हें प्रणाम करते हुए जब कहा- कि  ‘माता राम- राम-राम’ मैं यशपाल गहलोत आपसूं हाथ जोड़ अरज करुं, कांग्रेस सूं प्रत्याशी हूं और चुनाव में खडय़ो हूं। आप म्हने वोट दीजो, हाथ रे निशान पर बटन दबाइजो।’ महिला ने देखते ही कहा जींवतो रे बेटा, हूं जाणू, रोज देखूं थारा पोस्टर लाग्योड़ा, वोट थने ही देसां, अशोक जी गहलोत अबकी बार बहुत काम करिया है, मैं भूलां कोनी, तू चिंता मत कर थारी जीत पक्की है। इतना कहकर सर पर हाथ फेरते हुए  आशीर्वाद  देकर विदा किया। इतना सुनते ही कार्यकर्ताओं का जोश दुगुना हो गया। और फिर शुरु हुआ यशपाल गहलोत का तूफानी जनसंपर्क।  ‘हम साथ चलें तो जितेगें, हाथ में हाथ चले तो जितेगें, जितेगें सारे दावे, वादे जितेंगे, जितेंगे मजबूत इरादे जितेंगे ’ कांग्रेस के प्रत्याशी यशपाल गहलोत के काफिले में  शामिल युवा समर्थकों ने जब नारे लगाए तो क्षेत्रवासियों ने भी स्वागत सत्कार में कोई कमी नहीं की।
संयोजक विकास तंवर ने बताया कि  यशपाल गहलोत ने रथखाना कॉलोनी, धोबी धोरा, मेहरों का बास, रावतों का मोहल्ला, बागीनाड़ा हनुमान मंदिर, रानी बाजार स्थित नई मस्जिद, रिड़मलसर सिपाहियान, जयपुर रोड स्थित हुसैन चौक, शिवबाड़ी, रानीबाजार पट्टी पेड़ा, खान कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, डुप्लेक्स कॉलोनी, शास्त्री नगर में जनसंपर्क कर वोट मांगे और राज्य सरकार की योजनाओं से आमजन को अवगत कराया। साथ ही कहा कि २५ नवंबर को हाथ के निशान पर बटन दबाकर आप अपने शहर के लाडले  बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल गहलोत को विजयी बनाएं। मैं आपको आश्वासन देता हूं कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरुंगा। जनहित के किसी भी काम को करने से पीछे नहीं हटुंगा। बागीनाड़ा हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में मौजूद क्षेत्रवासियों ने गहलोत का स्वागत करते हुए भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। इस दौरान यशपाल गहलोत ने कांग्रेस की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि   अब क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्रवासियों ने जो मुझे मान-सम्मान और प्यार दिया है, यह मेरे ऊपर ऋण के समान है। यह उपकार में आपका जीवन भर याद रखूंगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.