12 जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बरसात का यलो अलर्ट

Warning of deteriorating weather in these districts including Bikaner again today
Spread the love

बीकानेर। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है। इसके असर से प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बरसात हो सकती है। मौसम विभाग ने 18 और 19 मार्च को प्रदेश के 12 जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बरसात का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं सोमवार को प्रदेश में बाड़मेर 37.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे अधिक गर्म रहा। वहीं राजधानी जयपुर का दिन का तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने 18 मार्च को भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, झुंझुनू, सीकर, अलवर, कोटा, झालावाड़, चित्तौडगढ़़, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बरसात होने की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 19 मार्च को भी बूंदी, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, टोंक, राजसमंद, चित्तौडगढ़़ और भीलवाड़ा जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply