


बीकानेर। नागौर जिले के परबतसर में एक मारुति आल्टो कार में चलते चलते अचानक आग लग गई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी अनुसार हरसौर की तरफ से एक आल्टो कार परबतसर की तरफ आ रही थी, जैसे ही कार गांव रोहिन्डी के मोड़ पर पहुंची तो उसमें आग लग गई। आल्टो कार में तीन व्यक्ति सवार थे। आग का पता लगते ही वे कार से कूद गए। जिससे कार सडक़ किनारे एक छोटी खाई में जा गिरी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पा लिया।