






बीकानेर। सिगरेट व अन्य तम्बाकू पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर एक कलाकार ने अनूठे अंदाज में युवाओं को जागरूक करने के लिए प्रदर्शन किया। कलाकार मोना सरदार डूडी ने आज जूनागढ़ के सामने अपने शरीर पर सिगरेट के दुष्परिणामों का स्लोगन लिखा। वहीं कुछ बड़े साईज की कागजनुमा सिगरेटों पर स्लोगन लिखते हुए युवाओं को इसके इस्तेमाल से बचने के लिए पे्ररित किया। मोना सरदार ने बताया कि वर्तमान समय में इस महामारी के दौर में युवा पीढ़ी सिगरेट व अन्य तम्बाकू पदार्थों का सेवन लगातार कर रही है। जिसका दुष्परिणाम वर्तमान में अधिकांश लोगों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगी है। जिससे कोरोना जैसी घातक बीमारी अधिकांश लोगों को बेहद नुकसान पहुंचा रही है। उन्होंने बताया कि यदि शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो तो कोरोना जैसी बीमारियां बेअसर साबित हो जाती है।