बीकानेर के युवा पार्षद सुनील गेधर ने अपने वार्ड में बहाई विकास की गंगा

ikaner Sunil Gedhar showered Ganga of development in his ward
Spread the love

अनिल रावत
बीकानेर। बीकानेर नगर निगम में पार्षद उसी को चुना जाता है। जो वार्ड का विकास कराये। लोगों की समस्याओं का समाधान करें। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है बीकानेर की वार्ड 38 के पार्षद सुनील कुमार गेधर ने। उनके इस काम को लोग भुला नहीं पायेंगे। वार्ड 38 रामपुरा बस्ती गली नम्बर दो में सीवरेज लाइन डालने के बाद से सडक़ क्षतिग्रस्त व उबड़-खाबड़ बनीं हुई थी। जिसके चलते इस वार्ड व गली में रहने वाले लोगों को इस सडक़ पर चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
पार्षद गेधर ने लोगों की इस समस्या व परेशानी को जाना व समझा और टूटी-फूटी व उबड़-खाबड़ सडक़े स्थान पर आरसीसी सडक़ बना दी। जिससे अब लोगों के लिये यह मार्ग सुगम हो गया है। यही नहीं पार्षद ने इस सडक़ को पूरा करने के लिए नगर निगम के अलावा बीकानेर नगर विकास न्यास (यूआईटी) से भी पचास लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर दिया है। जिसके जल्द ही पारित होने की संभावना उन्होंने जताई है।
इसके अलावा पार्षद गेधर ने अपनी वार्ड में नाली निर्माण, विद्युत व पेयजल को लेकर भी अनेक काम किये है। ऐसे में पार्षद गेधर ने कुछ हद तक अपनी वार्ड के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास किया है। बता दें कि वार्ड 38 के पार्षद युवा है तथा उनमें अपनी वार्ड व वार्ड में रहने वाले लोगों के लिए कुछ करने का जज्जा व जज्बात है। उनका कहना है कि वार्ड व वार्ड में रहने वाले लोगों को कभी किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उनका बस यही लक्ष्य है।
इनका कहना है-
वार्ड व वार्ड में रहने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। इसके लिए सदैव तत्पर हूं। वार्ड 38 रामपुरा बस्ती गली नम्बर 2 में नगर निगम की ओर से स्वीकृत 40 लाख रुपये की राशि से आरसीसी सडक़ का निर्माण करवाया गया है। इस सडक़ को आगे बढ़ाने के लिये यूआईटी से 50 लाख रुपये की और मांग की गई है। राशि स्वीकृत होने पर इस आरसीसी सडक़ को आगे बढ़ाने के काम को गति दी जायेगी।
सुनील कुमार गेधर, पार्षद

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.