घर के आगे शराब पीने से मना करने पर युवक पर चढ़ा दी गाड़ी, उपचार के दौरान युवक की मौत पर बवाल, देखे वीडियो

Young man dies during treatment, family refuses to take dead body, watch video
Spread the love

बीकानेर। जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में एक युवक को घर के आगे शराब पी रहे कुछ लोगों को मना करना भारी पड़ गया। इसको लेकर युवक पर जानलेवा हमला करते हुए गाड़ी चढ़ा दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर पीबीएम अस्पताल भर्ती करवाया। अस्पताल में उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मोर्चरी के आगे प्रदर्शन कर शव लेने से इंकार कर दिया। मृतक के भाई ने बताया कि जब तक युवक पर हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक शव को नहीं उठाएंगे। जानकारी के अनुसार बज्जू तहसील में मुकेश आचार्य नामक एक युवा पर गाड़ी चढ़ाकर उसे घायल कर दिया गया। जिसे गम्भीर हालत में पीबीएम में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। जहां रविवार को युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद युवक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और शव लेने से इंकार कर दिया। मोर्चरी के आगे परिजन विभिन्न मांगों को लेकर डटे हुए है। बज्जू एसएचओ नरेश निर्वाण ने बताया कि करीब एक माह पूर्व आरोपी जालमसिंह ने मामूली बोलचाल के चलते गिरिराजसर निवासी मुकेश पुरोहित के ऊपर बोलेरो चढ़ा दी,जिससे मुकेश गम्भीर रूप से घायल हो गया,जिसने आज पीबीएम में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोप में आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे को हत्या में तब्दील कर कर दिया है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि घटना को करीब28 दिन हो गए जबकि आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply