




बीकानेर। जिले के लूनकरणसर थाना क्षेत्र में चलती टे्रन से एक युवक नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लूनकरणसर के नाथवाना रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से एक युवक गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस व टाईगर फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार युवक के पास नागौर तक की टिकट मिली है। हालांकि मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।